FIR दर्ज होने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 12:32 PM (IST)

कालका (रावत): प्रदेश में जहां भाजपा सरकार की ओर से बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रही है, वहीं दूसरी ओर कालका में युवती से हुई छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज कर ली, लेकिन अब कार्रवाई नहीं कर रही है। बता दें कि कालका की झुग्गी-झौंपड़ी में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने वाली सामाजिक कार्यों में कार्यरत युवती ने गत दिनों पुलिस को छेड़छाड़ की शिकायत दी थी। 

 

लेकिन कार्रवाई न होने से आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। पुलिस युवती को ही बार बार परेशान कर ही है, ताकि युवती समझौता कर ले। सोमवार को पीड़िता ने मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी। युवती ने बताया कि पुलिस पर लगाए गए आरोपों से यह बात स्पष्ट हो गई है कि हरियाणा सरकार और पुलिस की कथनी और करनी में काफी अंतर है। 

 

युवती ने आरोप लगाया कि वह गरीब बच्चों को पढ़ाती है, उन्हें शिक्षा देती है, ताकि वो आवाज उठा सके। लेकिन यहां कालका में पुलिस की ओर से उसकी ही आवाज को दबाया जा रहा है। अब युवती डी.सी.पी. और पुलिस कमिश्नर को शिकायत देगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News