पी.यू. में पुलिस की एंट्री, छात्रों और आऊटसाइडर्स पर भारी

Tuesday, Aug 30, 2016 - 08:54 AM (IST)

चंडीगढ़, (कुलदीप शुक्ला): पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संगठनों के होने जा रहे चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने कैंपस में फ्लैग मार्च किया। जिसमें डी.एस.पी. सैंट्रल, सैंट्रल जोन के सभी थानों के प्रभारी व चौकी इंचार्ज शामिल थे। वहीं आधी रात को पुलिस ने छात्रावासों में छापेमारी कर 32 छात्रों को हिरासत में लिया, जिनमें से 18 आऊटसाइडर पाए गए जिनके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। थाना सैक्टर-11 के प्रभारी नरेंद्र पटियाल ने बताया कि इस दौरान छात्रों व छात्र नेताओं को शांतिपूर्वक माहौल बनाए रखने को कहा गया है। पुलिस टीम ने कैंपस के एक छोर से दूसरे छोर तक फ्लैग मार्च किया और संवेदनशील स्थानों पर सर्च भी की। इस दौरान कोई भी अराजक तत्व दिखाई नहीं दिया, न ही कोई संदिग्ध वस्तु पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि पुलिस ने पहली बार चुनाव से पहले लिखित तौर पर सभी संगठनों के नेताओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने की गारंटी ली है। 

देर रात हुई छापेमारी :
सैक्टर-11 थाना प्रभारी नरेंद्र पटियाल ने बताया कि रविवार रात पुलिस ने हॉस्टलों की चैकिंग करके 32 लोगों को काबू किया। जिनको वैरीफाई करने के बाद 14 छात्र निकले, लेकिन उनके पास हॉस्टलों के अलॉटमैंट से जुड़े दस्तावेजों की कमी थी। वहीं, 18 युवक आऊटसाइडर निकले जिनके खिलाफ पुलिस ने धारा 107 व 151 के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने एस.डी.एम. कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया। 
Advertising