अमरीका भेजने के नाम पर एजैंट ने 40 लाख ठगे, एस.आई.टी. को जांच के निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 07:30 PM (IST)

चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अम्बाला में आज अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निदान के निर्देश दिए। अंबाला छावनी के हाऊसिंग बोर्ड निवासी एक व्यक्ति ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए कहा कि उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर उनसे 40 लाख रुपए की ठगी हुई है। उसने आरोप लगाया कि विदेश भेजने का झांसा देकर एजैंट ने उन्हें बताया कि वह युवाओं को विदेश भेजता है और एयरलाइन में काम करता है। व्यक्ति का आरोप था कि एजैंट ने पैसे लेने के बाद उसके बेटे को फर्जी वीजा व टिकट दी और 2 दिन तक बैंगलुरू में रखा। जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने अपने पैसे व कागजात वापस मांगे जो कि एजैंट ने नहीं दिए। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले की जांच कबूतरबाजी के लिए गठित एस.आई.टी. को सौंपी और कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

 

 


विज ने सोनीपत पुलिस कमिश्नर को सैनिक की शिकायत पर जांच एवं त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। एयरफोर्स पठानकोट में कार्यरत व खरखौदा निवासी सैनिक ने बताया कि उसका पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। उसकी पत्नी मायके में रह रही है और कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी महज 2 मिनट के लिए जबरन उनके घर में दाखिल हुई। इसके बाद खरखौदा थाने में जाकर पत्नी ने उसके खिलाफ दुराचार व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करवा दिया। 
सैनिक ने कहा कि उसके पास पत्नी के जबरन घर में दाखिल होने की वीडियो एवं फोटो भी उपलब्ध है। उसका आरोप था कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। गृह मंत्री विज ने पुलिस कमिश्नर सोनीपत को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। 

 

 

 


इसी तरह अन्य कई शिकायतें गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष आई जिन पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। गृह मंत्री अनिल विज से गत दिनों यूरोप के देश चैक गणराज्य में संपन्न हुए डेक हॉकी वल्र्ड कप में पहली बार भाग लेने वाली भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में भारतीय टीम को प्रशंसा पुरस्कार प्राप्त हुआ था। टीम के कप्तान अम्बाला से नीतिन सैनी, यमुनानगर से उपकप्तान परमिंद्र के साथ अन्य सदस्यों ने गृह मंत्री अनिल विज से आशीर्वाद लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Ajay Chandigarh

Related News