पुलिस ने की चैकिंग, कोई दस्तावेज नहीं, बस इम्पाऊंड

Friday, Nov 02, 2018 - 11:56 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप): बलौंगी-कुंभड़ा मार्ग पर स्थित स्पाइस लाइटों पर लुधियाना से मोहाली रूट को चलने वाली एक प्राइवेट बस चालक को लाल बत्ती पर खड़े होकर साइकिल सवार से बहसबाजी करना महंगा पड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक से लाइसैंस तथा बस के अन्य कागजात मांगे तो बस चालक पुलिस को दिखा नहीं सका। पुलिस ने मौके पर ही बस को इंपाऊंड कर के थाने ले गई। 

प्राप्त जानकारी मुताबिक साढ़े आठ बजे के करीब एक प्राइवेट बस कंपनी की सवारियों से भरी बस रोजाना की तरह बलौंगी-कुंभड़ा मार्ग से गुजर रही थी। जब यह बस स्पाइस लाइटों पर पहुंची तो वहां पर लाल बत्ती हो रखी थी तथा अन्य वाहन भी खड़े होकर हरी बत्ती होने की इंतजार में थे। बस चालक ने लगातार हार्न बजाने शुरू कर दिए। जब बस के आगे खड़े एक साइकिल चालक ओंकार ने बस को लाल बत्ती में निकलने नहीं दिया तो बस चालक ने नीचे उतर कर डंडे से साइकिल चालक की पिटाई शुरू कर दी। भीड़ ने बस चालक को ऐसा करने से रोकने की कोशिश, लेकिन वह उसकी पिटाई करता रहा।
 

bhavita joshi

Advertising