गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने बदला ट्रैफिक रुट

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 10:25 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): गणतंत्र दिवस पर सैक्टर-17 परेड ग्राऊंड में होने वाले कार्यक्रम के चलते चौराहे और सड़कों पर सुबह साढ़े छह बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक आम लोगों के वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। इसके अलावा कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। मंगलवार सुबह 7 बजे से सैक्टर-16, 17, 22, 23 लाइट प्वाइंट से गुरदयाल पैट्रोल पंप, सैक्टर-22 ए से उद्योग पथ तक, सैक्टर-16/17 लाइट प्वाइंट से सैक्टर-16/17/22/23 चौराहे, जनमार्ग से लाइट प्वाइंट नजदीक लॉयन रैस्टोरैंट, सैक्टर-17 से परेड ग्राऊंड तक आने वाला रास्ता आम लोगों के लिए बंद रहेगा। 

 


आम लोग नहीं कर सकेंगे कई सड़कों का इस्तेमाल 
कार्यक्रम के दौरान सैक्टर-22ए में आम लोग वाहन पार्क नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा जिन लोगों के पास पार्किंग पास है, वे सैक्टर-16/17/22/23 चौराहे से जनमार्ग होकर सैक्टर-22ए में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। वहीं, कार्यक्रम देखने वाले आम लोग अपने वाहनों को सैक्टर-22बी की पार्किंग एरिया में, सैक्टर-23 स्थित ब्लड डिजिज अस्पताल की पार्किंग में, सैक्टर-17 फुटबाल स्टेडियम की पार्किंग, सैक्टर-17 सर्कस ग्राऊंड की पार्किंग में और सैक्टर-17 स्थित नीलम थिएटर के पीछे पार्किंग में खड़े कर सकते हैं। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल से आने वाली सभी लॉन्ग रूट बसों को बजवाड़ा चौक से होते हुए हिमालय मार्ग के रास्ते आई.एस.बी.टी.-17 बस स्टैंड पहुंचाया जाएगा।


इनका रखें ध्यान
परेड देखने आने वाले आम लोग सैक्टर-17 स्थित परेड ग्राऊंड में साढ़े आठ बजे तक पहुंच जाएं। परेड ग्राऊंड में आने वाले लोग गेट नंबर 4, 5, 6, 7 और 8, सैक्टर-17 बस स्टैंड, गुरदयाल पंप की तरफ से अंदर जाएं। कार्यक्रम में आने वाली सभी लोग अपना पहचान पत्र जरूर लेकर आएं। चाकू, बैग, सिगरेट, शराब व अन्य सामान न लेकर आएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News