पुलिस ने मनाया क्वारंटाइन हुई 2 साल की मासूम का मनाया जन्मदिन

Wednesday, Jun 03, 2020 - 04:31 PM (IST)

चंडीगढ़ (कुलदीप कुमार) : कोरोना वायरस की महामारी से हर कोई जुज रहा है। अगर बात करें चंडीगढ़ की तो कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज बापूधाम से सामने आये है। जबकि बापूधाम को रेड ज़ोन और कुछ हिस्से को सील किया हुआ है। बापूधाम में रहने वाले  लोगों को विभिन-विभिन जगहों पर क्वारंटाइन किया गया है। बापूधाम की रहने वाले 197 लोगों को सैक्टर -25 के यूआईईटी के गर्ल्स हॉस्टल नंबर 8 में क्वारंटाइन किया गया है । इसी होस्टल में क्वारंटाइन हुई 2 साल की मासूम जानवी का जन्मदिन पुलिस चौकी इंचार्ज शिव चरण अपनी टीम लेकर पहुंचे और सोशल डिटनसिंग और क्वारंटाइन  हुए अन्य बच्चों के साथ मिलकर केक कटवा कर जन्मदिन मनाया गया । क्योंकि जानवी के पिता रवि मित्तल सैक्टर -22 सूद धर्मशाला में क्वारंटाइन है ।

 

बर्थ - डे में जानवी और माँ सोनिया मित्तल भी और अन्य ने इस बर्थ डे को सेलिब्रेट किया । जिसे देखकर क्वारंटाइन हुए अभिभावक की आँखें नम हो गई। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि  क्वारंटाइन के दौरान शायद उनकी मासूम जानवी का जन्मदिन मनाया जाएगा या नहीं ,  सोनिया ने जानवी के जन्मदिन को देखकर  पुलिस का धन्यवाद किया। 

pooja verma

Advertising