जियो वर्ल्ड गार्डन में आ रही पोकेमॉन रन, मस्ती, सेहत और ढेरों तोहफ़ों का वादा लेकर!

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 03:34 PM (IST)

चंडीगढ़। भारत में पोकेमॉन रन मुंबई 2025 जियो वर्ल्ड गार्डन, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बी.के.सी.) में शुरु होने जा रहा है, जिसमें सभी को पोकेमॉन के असली रोमाँचों में भाग लेने के लिए न्योता दिया जा रहा है। मुंबईकरों को स्वास्थ्य, दोस्ती और समुदाय के जश्न में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए, यह आयोजन सभी उम्र के लोगों के लिए एक यादगार दिन बनाने का वादा करता है।

इसमें भाग लेने वाले लोग पोकेमॉन पर आधारित चीज़ों से भरपूर एक ख़ास तरीके से डिज़ाइन किए गए रास्ते से गुज़रते हुए 2 कि.मी. या 5 कि.मी. की मज़ेदार दौड़ में से किसी एक को चुन सकते हैं। भाग लेने वाले हर व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन करवाने पर एक आधिकारिक रेस किट, टी-शर्ट और तोहफ़े मिलेंगे और इस दौड़ को पूरा करने पर फ़िनिशर का एक मैडल भी मिलेगा।

यह सारे जश्न और उत्सव बी.के.सी. में मनाए जाएंगे, जिसमें 2 कि.मी. की मस्ती भरी दौड़ 1 मार्च 2025 को और 5 कि.मी. की मज़ेदार दौड़ 2 मार्च 2025 को आयोजित की जाएंगी। गेट सुबह 5:00 बजे खुलेंगे, उसके बाद 6:30 बजे ज़ुम्बा सेशन होगा, और दौड़ का आयोजन सुबह 7:00 बजे होगा, जब इसे आधिकारिक ध्वज दिखाकर शुरू किया जाएगा।

पोकेमॉन रन मुंबई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन अब शुरू हो चुके हैं। लोग आधिकारिक पोकेमॉन वेबसाइट या बुक माइ शो के ज़रिए अपनी जगह पक्की कर सकते हैं, इसमें सीमित स्लॉट्स उपलब्ध हैं।

पोकेमॉन कार्निवल का जोश 27 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक जारी रहेगा, जहाँ भाग लेने वाले लोग दौड़ से पहले अपना रेस किट ले कर सकते हैं। आम जनता के लिए भी एक बहुत ही काम प्रवेश शुल्क पर यह आयोजन खुला है, यह मस्तीभरा कार्निवल इसमें भाग लेने वाले लोगों को एक विषय पर आधारित आकर्षणों और लाइव मनोरंजन का भरपूर मज़ा लेने का एक मौका दे रहा है।

इंटरैक्टिव गेम्स, पिकाचु परेड, पोकेमॉन के साथ मिलने के यादगार मौके और लिमिटेड-एडिशन की संजो कर रखे जाने वाली चीज़ें प्रदर्शित करने वाले मर्चेंडाइज ज़ोन के साथ यह जगह एक तड़कते-भड़कते जश्न में बदल जाने वाली है। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Things2do™ | Mumbai (@things2doinmumbai)

पोकेमॉन कंपनी के कॉर्पोरेट अधिकारी, श्री सुसुमु फुकुनागा ने कहा, "पोकेमॉन रन भारत के लोगों के साथ हमारे धीरे-धीरे बढ़ते हुए रिश्तों में एक बड़ी उपलब्धि है | यह उन लोगों के लिए एक बिल्कुल सही वीकेंड का प्लान है जो बच्चों, दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ बाहर एक हल-चल भरा दिन बिताना चाहते हैं। चाहे आप दौड़ में भाग लेना चाहते हों या गीत-संगीत, नाचने-गाने, खाने-पीने, तोहफ़ों और साथ-साथ पोकेमॉन के साथ एक रोमांच से भरे दिन का मज़ा लेना चाहते हों, यह आयोजन यह वादा करता है कि आपको पूरा मनोरंजन मिलेगा और आपके अंदर जोश भी भर जाएगा।"

यू टू कैन रन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पी. वेंकटरामन, इस आयोजन के सहयोगी ने कहा, "मज़ेदार और आपसी मेलजोल वाले आयोजनों के ज़रिए अच्छी सेहत को प्रोत्साहित करने के अपने लक्ष्य के मामले में पोकेमॉन रन बिल्कुल सही तरह से मेल खाती है। हम लोगों को ऐसे अनूठे और यादगार अनुभव प्रदान करना चाहते हैं कि जिनके साथ लोग हमेशा चुस्त-दुरुस्त रहने की खुशी को ढूँढ सकें, और पोकेमॉन के साथ मस्तीभरा वक़्त बिताने का मौका मिलने से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है।" 

सेहत, मनोरंजन और चाहने वालों के साथ वक़्त बिताने को साथ मिलाते हुए, पोकेमॉन रन मुंबई 2025 दौड़ने वालों और न दौड़ने वालों दोनों के लिए एक बेहद ख़ास अनुभव बनने जा रहा है। अभी साइन अप करें और इस लहर का हिस्सा बनें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk

Related News