रिटायर्ड लै. जनरल पी एन. हून की किताब में राजीव गांधी पर सनसनीखेज खुलासें

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2015 - 09:35 AM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन यादव): रिटायर्ड लै. जनरल पी.एन. हून ने शनिवार को चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में अपनी लिखी किताब ‘द अनटोल्ड ट्रुथ’ का विमोचन किया। इस किताब में उन्होने, तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी और तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह पर चौंकाने वाले खुलासे किए है। पी.एन. हून ने अपनी किताब में लिखा है कि तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह सेना प्रमुख जनरल सुंदरजी के साथ मिलकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को हटाकर उनकी जगह पी.वी. नरसिम्हा राव को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे। 
 
जनरल हून ने कहा कि राजीव गांधी के प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद तत्काल सेनाप्रमुख सुंदरजी जब ज्ञानी जैल सिंह से मिलने गए तब उन्हें राष्ट्रपति ने अपनी इस राय से अवगत कराया था। प्रैसवार्ता में हून ने कहा कि उन्होंने 1949 में फोर्स ज्वाइन की थी और इसके बाद उन्होंने भारत के लिए 1962, 1965, 1971, ग्लेशियर व ब्लू स्टार जैसे ऑपरेशनों में भी काम किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इन सभी युद्धों का अपनी किताब में किया है। उन्होंने कहा कि किताब के जरिए अपनी जीवन कथा के सभी मूल्यों को दिखाया किया है।
 
 उन्होंने एक सवाल के जवाब पर कहा कि कुछ समय पहले भी उन्होंने एक बुक लिखी थी, जिसे सरकार ने प्रकाशित नहीं होने दिया।   

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News