प्लॉट बेचने के नाम पर 2.41 करोड़ ठगे, पुलिस ने किया केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 10:50 AM (IST)

मोहाली (कुलदीप): प्लॉट बेचने के नाम पर 2 करोड़ 41 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंधी फेज-1 के पुलिस थाने में परमजीत सिंह निवासी सैक्टर-68 पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी धारा 406 व 420 बी आई.पी.सी. के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा। इस संबंधी पुलिस को विनीत गर्ग निवासी पुडा कालोनी मुक्तसर साहिब की तरफ से शिकायत दी गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने आरोपी परमजीत सिंह से प्लाट लेने के लिए सौदा किया था।

इसके लिए उन्होंने उसे 2 करोड़ 41 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। लेकिन आरोपी ने न तो उन्हें पैसे दिए और न ही प्लॉट का कब्जा दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने उनका फोन तक उठाना बंद दिया। जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में एस.एस.पी. को शिकायत दी। एस.एस.पी. के आदेश पर मामले की जांच हुई। जिसके बाद केस दर्ज किया गया है। जिक्रयोग है कि शहर में जमीन के नाम ठगी केस लगातार बढ़ रहे है। इससे पहले सोहाना में करोड़ों की ठगी का केस दर्ज हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News