अवैध कब्जों से रिलीज हुई जमीन पर काटे जाएंगे 10 और 14 मरले के प्लॉट
punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 02:49 PM (IST)

पंचकूला(आशीष): शहर में 10 मरले और 14 मरले का प्लॉट सीधे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से खरीदने का अवसर लोगों को मिलने वाला है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पिछले साल सैक्टर-20 में जो 77 एकड़ जमीन अवैध कब्जों से रिलीज हुई वहां हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने 10 मरले और 14 मरले के प्लॉट देने हैं। एच.एस.वी.पी. बड़े स्तर पर रैजीडैंशियल प्लॉट ई-ऑक्शन से बेचेगा। इस योजना की फाइनल शेप डी.टी.पी. ने तैयार की है।
14 मरले के 64 प्लॉट होंगे
सैक्टर-20 को जो एरिया अप्रूव हुआ है। इसमें बड़ा एरिया आशियाना फ्लैट्स के लिए भी तय किया है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के हक में फैसला देते हुए कुंडी गांव की 77 एकड जमीन पर चल रहे गांववासियो से कब्जों को हटा दिया था। उसके बाद पूर्व मेयर ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि कुंडी गांव के अवैध कब्जों से रिलीज हुई जमीन पर खड़े पेड़ों को यूं ही रखते हुए इसे बड़े पार्क के तौर पर विकसित किया जाए।
एच.एस.वी.पी. 77 एकड़ जमीन पर रैजीडैंशियल प्लॉट काटने के साथ और भी कई कैटेगरीज के लिए प्लोटेड एरिया तय किया है। पूर्व मेयर ने भी उस सैक्टर को आज के दौर के अनुसार नई चीजों से जोडऩे को कहा है। योजना के अनुसार 2 शादी हाल, एक हाई स्कूल, बड़ा अस्पताल, एक नर्सरी स्कूल, 2 सोशल व चैरिटेबल संस्थान, 14 मरले के प्लॉट 64, 10 मरले के प्लॉट 40, आशियाना प्लॉट 2, बड़ा पार्क एक, कमॢशयल सैंटर एक और एक क्रै च तैयार किया जाएगा।