चंडीगढ़ में पॉलिथीन इस्तेमाल करने पर लग सकती है 5000 रुपये की पेनल्टी
punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2015 - 01:59 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में पॉलिथीन कैरी बैग्स, प्लास्टिक प्लेट्स और गिलास के बैन को प्रशासन की ओर से काफी सख्ती से लागू किया जा रहा है। बेचने वालों पर तो करवाई होगी ही परन्तु अब जो पॉलिथीन का इस्तेमाल करेगा उस के खिलाफ भी करवाई होगी। अगर कंज्यूम के हाथ में पॉलिथीन कैरी बैग मिलता है या फिर गिलास भी मिलता है तो उस पर भी 5000 रुपये की पेनल्टी लग सकती है। इसके लिए डिप्टी कमिश्नर ने अलग अलग टीमों का गठन किया है जो कि प्रत्येक मार्केट में शॉप टू शॉप चैकिंग चलाएगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों पर प्रशासन ने ये कार्रवाई शुरु की है। इसको लेकर तीनों एसडीएम अपने अपने एरिया में धारा-144 लगा चुके हैं, जिसका मतलब है कि अब चंडीगढ़ में कोई पॉलिथीन बैग बेचते हुए या इस्तेमाल करते हुए भी पाया जाता है तो पुलिस में भी उसके खिलाफ धारा-188 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।