प्लेसमैंट ड्राइव में 20 इंजीनियरों का 3 लाख के पैकेज पर चयन

punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2016 - 04:20 PM (IST)

कुराली (बठला) : इंडो ग्लोबल कालेजिस द्वारा इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए प्लेसमैंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमैंट ड्राइव में मेनटैक कंपनी द्वारा इंजीनियरिंग के कम्प्यूटर साइंस व इलैक्ट्रोनिक कम्युनिकेशन स्ट्रीम के छात्रों का चयन किया गया। इन चुने गए प्रत्याशियों को एच.सी.एल. टैक्नोलॉजिस में काम करने का अवसर मिलेगा। मकैनिकल इंजीनियरिंग के फाइनल सिमैस्टर के 70 छात्रों ने इस नौकरी के लिए आवेदन दिया था जिनमें से 26 प्रत्याशियों को शार्टलिस्ट किया गया। इसके बाद मेनटैक टैक्नोलॉजी की एच.आर. नेहा ने पी.पी.टी. के माध्यम से कंपनी के मनोरथ, संबंधित नौकरी के काम व कंपनी के भविष्य के लक्ष्यों व स्कीमों संबंधी जानकारी दी। प्रिंसीपल डा. प्रोमिला कौशल द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, जो नवम्बर से शुरू होगी।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News