प्लेसमैंट के लिए पैक में पहुंच रही सरकारी कंपनियां

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 09:53 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (पैक)में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बी.ई.) और मॉस्टर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले करीब 90 फीसदी स्टूडैंट को प्लेसमैंट मिल जाती है। यानि कैंपस में पढऩे वाले स्टूडैंट को जॉब के लिए ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ती। 

 

खास बात यह है कि पैक में प्राइवेट कंपनियों के साथ-साथ सरकारी कंपनिया भी प्लेसमैंट के लिए आती है। नियम बदलने के कारण जो सरकारी कंपनियां पिछले चार साल से प्लेसमैंट के लिए नहीं आ रही थीं, इस बार उन कंपनियों ने भी प्लेसमैंट में रूचि दिखाई है। पैक में सत्र 2014-15 में स्टूडैंट को हाईएस्ट सलाना पैकेज 16 लाख मिला जबकि हाईएस्ट सलाना पैकेज 2015-16 में  27 लाख रहा। 

 

जानकारी के मुताबिक पैक में हर साल होने वाली प्लसेमैंट में 80 से 90 फीसदी प्लेसमैंट होती है। आकड़ों पर नजर डालें तो हर साल इन स्टूडैंट को कंपनियां लुभावने का ऑफर देती है। इस साल कैंपस में फिर पब्लिक सैक्टर से जुड़ी सरकारी कंपनियां भी स्टूडैंट को ऑफर दे रही हैं। 

 

स्टूडैंट भी इन कंपनियों में प्लेसमैंट पाकर ज्यादा खुश होते हैं, क्योंकि इसमें स्टूडैट को जॉब सिक्योरिटी रहती है। यह कंपनियां सत्र-2013 से कैंपस में नहीं आ रहीं थीं। नियमों के बदलने के कारण ये कैंपस नहीं आ रहीं थीं, पर अब कैंपस में इनकी फिर से एंट्री होनी शुरू हो गई है। सत्र 2015-16 में  बैल (गवर्नमैंट कंपनी) कैंपस में प्लेसमैंट के लिए आई थी लेकिन इस बार अधिक कंपनियों ने पैक से संपर्क साधा है।  

 

10 से 15 लाख के पैकेज :
कैंपस आने वाली कंपनियों ने स्टूडैंट को उनकी योग्यता के अनुसार 10 से 15 लाख तक के पैकेज भी दिए हैं। कैंपस में मैकेनिकल क्षेत्र से इलैक्ट्रॉनिक क्षेत्र, प्रोडक्शन क्षेत्र और आई.टी. आदि से जुड़ी कंपनियां कैंपस आ रहीं है।  

 

ये कंपनियां आईं :
सरकारी कंपनियों में इस साल यानि सत्र 2016-17 में अब तक बैल में 2 स्टूडैंट, हिदुंस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एच.पी.सी.एल.) में अब तक 9 स्टूडैंट की प्लेसमैंट हो चुकी है। इस बार क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया कंपनी भी कैंपस में आई है। इसके अलावा टी.सी.एल. जैसी कंपनियां भी कैंपस में प्लेसमैंट के लिए आने वाली हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News