दो महिला अध्यापकों ने पी.एस.ई.बी. की बिल्डिंग की छत पर शुरू किया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 12:52 PM (IST)

मोहाली, (नियामियां): कच्चा अध्यापक यूनियन का संघर्ष सोमवार को उस समय और भी तेज हो गया जब 2 महिला अध्यापक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की बिल्डिंग की छत पर चढ़ गईं। छत के ऊपर चढऩे वाली महिलाओं में जालंधर से हरप्रीत कौर तथा बठिंडा की कमलजीत कौर हैं। कच्चा अध्यापक यूनियन के नेताओं का कहना है कि सरकार द्वारा उनकी मांगें जायज होने के बावजूद नहीं मानी जा रही, जिसके चलते अध्यापकों ने यह कदम उठाया है। उक्त महिलाओं ने छत की गैलरी धरना शुरू कर दिया है। मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन ने कच्चा अध्यापक यूनियन का समर्थन करने की घोषणा की है। 


मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन की ओर से दुखविंदर फरीदकोट, ममता शर्मा तथा प्रवीण शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार कच्चे अध्यापकों तथा कर्मचारियों के साथ नहीं दे रही है और नकारात्मक रवैया अपनाने के विरुद्ध लोगों को अपनी जान की बाजी लगाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajesh K Dharwal

Recommended News

Related News