पी.जी.आई. में रोबोट ने किया पहला किडनी ट्रांसप्लांट

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2016 - 02:19 AM (IST)

 चंडीगढ़ (अर्चना सेठी): पी.जी.आई में रोबोटिक सर्जरी का नया चैप्टर शुक्रवार से शुरू हो गया। पी.जी.आई. में रोबोट के जरिए डाक्टर्स ने पहले किडनी ट्रांसप्लांट को अंजाम दिया। संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल साइंस से रोबोटिक ट्रासप्लांट सर्जन डा. राजेश अहलावत के दिशा-निर्देश में डाक्टर्स ने ट्रांसप्लांट किया। रोबोटिक सैंटर में हुई ट्रांसप्लांट प्रोसैस को सैंकड़ों यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञों को लाइव दिखाया गया। ट्रांसप्लांट के दौरान विशेष किस्म की आईस तकनीक अपनाई गई जिसके तहत डोनर किडनी को ट्रांसप्लांट से पूर्व कूल किया गया।

पी.जी.आई. के किडनी पेशैंट को रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी ने नया जीवन दिया। देश में रोबोट ने 2013 से अब तक सिर्फ 150 के करीब किडनी ट्रांसप्लांट किए गए हैं। 2013 से पहले 2 या 3 रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट ही हुए थे परंतु उनमें सर्जन्स को ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी थी क्योंकि उन सर्जरी में डाक्टर्स को रोबोट के साथ खुद भी काम करना पड़ा था। उसके बाद डा. अहलावत ने वाटीकुट्टी के रोबोटिक सर्जन डा. मनी मैनन से किडनी ट्रांसप्लांट का विशेष प्रशिक्षण पाया और फिर रोबोट से 100 से ज्यादा किडनी ट्रांसप्लांट भी किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News