PGI : कोरोना पेशैंट को एक नैगेटिव रिपोर्ट आने पर ही किया जाएगा डिस्चार्ज

Wednesday, May 13, 2020 - 10:15 AM (IST)

चंडीगढ़(अर्चना) : पी.जी.आई. में कोरोना पेशैंट की एक टैस्ट रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद ही डिस्चार्ज किया जाएगा। हालांकि मिनिस्ट्री ने यह भी कहा है कि कम वायरल लोड वाले ऐसे पेशैंट्स जिन्हें अस्पताल में भर्ती हुए दस दिन और तीन दिन तक दवा के बगैर बुखार न आने पर टैस्ट के बगैर भी डिस्चार्ज किया जा सकता है। 

मगर पी.जी.आई. के सबडीन रिसर्च प्रो.राकेश कोच्छड़ का कहना है कि कोरोना पेशैंट को टैस्ट रिपोर्ट के बगैर डिस्चार्ज नहीं किया जा सकता क्योंकि कई दफा पेशैंट्स की तीन हफ्ते के बाद भी रिपोर्ट पॉजीटिव ही आती है। 

वहीं डायरैक्टर प्रो. जगतराम का कहना है कि किसी भी पेशैंट को टैस्ट के बगैर डिस्चार्ज नहीं किया जा सकता। वायरल लोड कम वाले पेशैंट को धर्मशाला या क्वारेंटाइन सैंटर में भेज सकते हैं। रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज करेंगे। ज्यादा पेशैंट बापूधाम कालोनी से हैं, वहां पेशैंट डिस्चार्ज के बाद भी आइसोलेशन में ठीक से रह नहीं पाएंगे। उन्हें सैंटर में रखना ही पड़ेगा

Priyanka rana

Advertising