PGI की राज्यों को अपील, ''कोरोना वायरस के मरीजों को यहाँ न भेजें''

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 03:18 PM (IST)

चंडीगढ़ : चीन से आए 'कोरोना वायरस' के कहर के बाद पी.जी.आई. ने देश के कई राज्यों को यहाँ मरीज न भेजने की अपील की है। पी.जी.आई. के डायरैक्टर जगत राम ने बताया कि 23 जनवरी को डिपार्टमैंट की एक मीटिंग हुई थी। इसमें कोरोना वायरस को देखते हुए उन्होंने स्पैशल आइसोलेशन वार्ड बनाने का फैसला पहले ही ले लिया था। 

उन्होंने कहा कि स्थिति गंभीर नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व दूसरे स्टेट के चीफ सैके्रटरी को पी.जी.आई. ने लैटर लिखा है, जिसमें कहा गया है कि संदिग्ध पेशैंट्स को पी.जी.आई न भेजें। आइसोलेशन वार्ड हर जगह बनाए जा सकते हैं। जहां तक जांच की बात है तो सैंपल्स पुणे में भेजे जा रहे हैं। अगर सारे संदिग्ध मरीज पी.जी.आई. आने लगे तो हालात मुश्किल हो सकते हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News