पीजीआई में अब ऑनलाइन मिलेंगे अपॉइंटमेंट और लैब रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2015 - 02:27 PM (IST)

चंडीगढ़ : पीजीआईएमईआर में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आधुनिक तकनीकों का उद्घाटन किया। जिसमें ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, लैब रिपोर्ट और ब्लड बैंक की सुविधा अब लोगों को ऑनलाइन मिलेंगी। जहाँ पहले रोगियों को पीजीआई में ईलाज कराने के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे। वहीं अब सुविधा उपलब्ध होने से घर बैठे ही डॉक्टरों से अपॉइंटमेंट आसानी से मिल जाएगी। 

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर ''गुड गवर्नरस'' वीक मनाया जा रहा है। ऑनलाइन सर्विस की सुविधा शुरू होने से समय व पैसे की बचत होगी। इससे फैकल्टी को भी लाभ होगा। साथ ही उन्होंने ने बताया कि जल्द ही पीजीआई को पेपरलेस बनाने की तैयारी की जाएगी। ऑनलाइन सुविधा होने से नई तकनीक का भी प्रयोग होगा और फैकल्टी को भी रिसर्च करने का अवसर मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News