35 करोड़ पारित, PGI की नई OPD होगी सैंट्रल AC

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 08:13 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : पी.जी.आई. न्यू ओ.पी.डी. में आने वाले मरीजों को अब गर्मियों में पसीना नहीं बहाना पड़ेगा। 15 वर्ष बाद आखिरकार न्यू ओ.पी.डी. सैंट्रालाइज्ड ए.सी. होने जा रही है, जिसके लिए विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। इस महीने से बिल्डिंग में ए.सी. सैंट्रालाइज्ड करने का काम शुरू होने वाला है। वर्ष 2001 में बनी न्यू ओ.पी.डी को आज तक सैंट्रालाइज्ड ए.सी. की सुविधा नहीं मिल पाई है पिछले कई वर्षों से पी.जी.आई. डाक्टर्स इसकी मांग करते आ रहे हैं। 

 

हर गर्मियों और बरसात के मौसम में डाक्टरों और मरीजों को उमस का सामना करना पड़ता है। रोजाना ओ.पी.डी. में मरीजों की संख्या 10 हजार तक रहती है। ऐसे में ए.सी. न होने की वजह से मरीजों और डाक्टरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले वर्ष भी पी.जी.आई. ने हैल्थ मिनिस्ट्री से नए ऑपरेशन थिएटर बनाने के साथ ही ओ.पी.डी. में ए.सी. की सुविधा की बात कही थी, जिस पर स्टैंडिंग फाइनैंस कमेटी ने लंबे वक्त के बाद पी.जी.आई. की न्यू ओ.पी.डी. सैंट्रलाइज्ड ए.सी. करने के लिए 35 करोड़ रुपए मंजूर किए थे।  

 

एक वर्ष में पूरा होगा काम :
लंबे अर्से से ए.सी. की मांग पर काम तो इस वर्ष शुरू कर दिया गया है लेकिन पी.जी.आई. इंजीनियरिंग विभाग के एक्सपर्ट्स की मानें तो मौजूदा इंटरनल डिजाइन में ओ.पी.डी. को ए.सी. की सुविधा का फायदा नहीं मिल सकता। 

 

सैंट्रालाइज्ड ए.सी.करने के लिए हर प्लोर के चारों ब्लॉक को बाहर से बंद करना होगा। यह काम करने के बाद ही ओ.पी.डी को सैंट्रालाइज्ड ए.सी किया जा सकता है, चिलिंग प्लॉट लगाने से लेकर उसे ओ.पी.डी से जोडऩे तक के लिए अस्पताल को अलग से इसके लिए काम करना पड़ेगा। ओ.पी.डी के इंटरनल डिजाइन में भी बदलाव करना होगा। इन सारे काम पर अभी से काम शुरू कर भी दिया गया है जो अगले वर्ष तक ही पूरा किया जा सकेगा। 

 

वहीं, पी.जी.आई. प्रशासन ने ए.सी. के वर्क को लेकर साइकैट्रिक विभाग की ओ.पी.डी. को ड्रग डीएडिक्शन सैंटर के फर्स्ट फ्लोर में शिफ्ट कर दिया है ताकि मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। ओ.पी.डी. की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News