PGI : न्यू इमरजेंसी और 6 सुपरस्पेशियलिटी बनाने के प्लान को मिली मंजूरी
punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 06:22 PM (IST)

चंडीगढ़ : पीजीआई में न्यू इमरजेंसी, ओटी कांप्लेक्स, तीन नई पार्किंग, एक हजार स्टाफ के लिए घर, मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर, न्यूरोसाइंस सेंटर, सीनियर सिटीजन के लिए सेंटर, आर्गन ट्रांसप्लांट सेंटर सहित अन्य बिल्डिंग के मास्टर प्लान को हरी झंडी मिल गई है। यह प्लान अगले 20 सालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
मास्टर प्लान पास नहीं होने से पीजीआई के सभी काम ठप पड़े थे। अधिकारियों के मुताबिक उनकी प्राथमिकता न्यू ओपीडी और इमरजेंसी के निर्माण की है। क्योंकि मौजूदा इमरजेंसी बहुत पुरानी हो चुकी है। कई जगह मरम्मत की जरूरत पड़ रही है। दूसरी तरफ ओपीडी में लगातार भीड़ बढ़ रही है। इसलिए दोनों ही बिल्डिंगों के निर्माण की प्राथमिकता रखी जाएगी।
पीजीआई ने मास्टर प्लान की प्रपोजल की चार साल पहले यूटी को भेजी हुई थी। मास्टर प्लान स्वीकृत नहीं होने से पीजीआई के नए प्रोजेक्ट लटके हुए थे, जबकि लगातार मरीजों की भीड़ में इजाफा हो रहा था। नई ओटी कांप्लेक्स का प्रपोजल मास्टर प्लान की वजह से लटका हुआ था।