अहाता मालिक ने पैट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

Wednesday, Nov 22, 2017 - 07:35 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): सैक्टर-44 में शराब के ठेके के पास अहाता मालिक ने बुधवार सुबह पैट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगा ली। आग से झुलस रहे अहाता मालिक को देखकर लोगों ने आग बुझाई और मामले की सूचना पुलिस को दी। पी.सी.आर. ने अहाता मालिक को जी.एम.सी.एच.-32 में दाखिल करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल की पहचान सैक्टर-24 निवासी राजकुमार गुलाटी के रूप में हुई है। सैक्टर-34 थाना पुलिस राजकुमार गुलाटी के मैजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाने अस्पताल पहुंची, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से गुलाटी के बयान दर्ज नहीं हो सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार राजकुमार गुलाटी से शराब ठेका मालिक अहाता खाली करवाकर किसी ओर को महंगे किराए पर देना चाहता था। इसके कारण राजकुमार परेशान था। राजकुमार की स्टेटमैंट के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।  

ठेके के बाहर गाड़ी से पैट्रोल निकालकर लगाई आग
राजकुमार गुलाटी सैक्टर-44सी में अहाता चलाता है। अहाते का वह हर रोज दस हजार रुपए किराया ठेका मालिक को देता है। उसने अहाता बनाने के लिए करीब 35 लाख रुपए खर्च किए हैं। बुधवार को 12:50 बजे राजकुमार गुलाटी शराब ठेके के पास पहुंचा और गाड़ी से पैट्रोल निकालकर खुद पर छिड़क कर आग लगा ली। वहीं एक पुलिसकर्मी ने बताया कि राजकुमार पर जिला अदालत में कोई केस चल रहा है जिसमें फैसला आने वाला था। इसको लेकर भी वह टैंशन में था। उधर, सैक्टर-34 थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि राजकुमार गुलाटी बयान देने की हालत में नहीं है। 

Advertising