मोहाली में पेट्रोल पंप मालिकों की भूख हड़ताल शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 01:23 PM (IST)

मोहाली(भागवत) : पंजाब में पेट्रोल और डीजल की वैट दरें घटाने को लेकर पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने मोहाली के फेज-7 में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

 

एसोसिएशन का कहना है कि पंजाब के पेट्रोल पंप डीलरों का अभी तक 40000 करोड़ रूपए का नुकसान हो चुका है, इसके लिए अब वह चुप नहीं बैठेंगे और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक वह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे। 
 

बता दें कि पेट्रोल पंप डीलरों ने पंजाब में चंडीगढ़ और हरियाणा के समान वैट किये जाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन शुरू किया है। उनका कहना है कि पंजाब में पेट्रोल चंडीगढ़ से करीब 9 रूपए महंगा है, इसलिए पंजाब में भी चंडीगढ़ के बराबर पेट्रोल के रेट किए जाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News