इंडियन आयल के पैट्रोल में गड़बड़ी, गाड़ियां हुईं बंद

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 11:15 AM (IST)

पंचकूला(आशीष) : सैक्टर-5 में एच.एस.वी.पी. के ग्राऊंड के पास स्थित इंडियन आयल के पैट्रोल पंप से तेल डलवाने वाले लोगों के वाहन बंद हो गए। 9 वाहन चालकों ने पैट्रोल पंप प्रबंधकों, फूड एंड सप्लाई विभाग और पुलिस को शिकायत दी है। 

रिफाइनरी भेजे जाएंगे सैंपल :
लोगों ने बताया कि दिन में उन्होंने यहां से पैट्रोल डलवाया था। इसके बाद गाड़ी बंद होने लगी। मैकेनिक के पास गाड़ी लेकर गए तो बताया गया कि पैट्रोल में खराबी है। साहिल ने 2645 रुपए, डा. अशोक ने 500 और हरजीत ने सरकारी गाड़ी में 1500 रुपए का पैट्रोल डलवाया था। उन्होंने बताया कि गाड़ी तेल डलवाने के बाद कुछ ही दूर जाने पर वाहन बंद हो गए। मौके पर फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे।

PunjabKesari

उन्होंने पंप से बुधवार को आए पैट्रोल के सैंपल लिए। उन्होंने बताया तेल के सैंपल रिफाइनरी भेजे जाएंगे। 15 दिन में रिपोर्ट आएगी। अगर गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जाएगी। इंडियल आयल के रीजनल मैनेजर विनोद ने बताया कि पंप मलिक और वाहन चालकों में समझौता हो गया है। पंप मालिक लोगों के नुक्सान की भरपाई करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News