10वीं के फर्जी सर्टीफिकेट केस में सरपंच की जमानत याचिका खारिज

Wednesday, Mar 21, 2018 - 12:16 PM (IST)

पंचकूला(मुकेश) : भारतीय जनता पार्टी के समर्थक गांव बरवाला के सरपंच बलजिंद्र गोयल को 10वीं का फर्जी सर्टीफिकेट बनवाना महंगा पड़ रहा है। पुलिस ने साजिश के तहत धोखाधड़ी की एफ.आई.आर. दर्ज किए एक साल का समय हो गया है लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस आरोपी सरपंच को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपी सरपंच ने पंचकूला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। 

 

एक साल में पुलिस पूरी नहीं कर पाई इन्वैस्टीगेशन :
पुलिस ने आरोपी सरपंच बलजिंद्र के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज किए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन पुलिस इन्वैस्टीगेशन पूरी नहीं हो पाई है। इन्वैस्टीगेशन पूरी न होने का आधार बनाकर पुलिस आरोपी सरपंच को गिरफ्तार नहीं कर रही है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है।

Punjab Kesari

Advertising