जजों को धमकी देने वाले शख्स का जारी हुआ स्कैच, इन नंबर्स पर कर सकते हैं कॉल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 08:09 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चार जजों को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स का चंडीगढ़ पुलिस पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सकी। चंडीगढ़ पुलिस अब ऑटो चालक सोनू की निशानदेही पर धमकी देने वाले शख्स का स्कैच जारी कर लोगों से आरोपी का सुराग देने की अपील की है। 

 

इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी का स्कैच, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली पुलिस समेत अन्य राज्यों की पुलिस को भेज दिया है ताकि आरोपी का कोई न कोई सुराग लग सके। चंडीगढ़ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर आरोपी का पता लगता है तो डी.एस.पी. आप्रेशन के मोबाइल नंबर 9779580989, आप्रेशन सैल के इंस्पैक्टर 735550888, सैक्टर-3 थाना प्रभारी 9779580933 और पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 017 2-2749194 पर सूचना दे सकता है। 

 

सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। हैरानी यह है कि आरोपी ने धमकी रविवार रात दी थी लेकिन अभी तक चंडीगढ़ पुलिस ने किसी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज नहीं की है। पुलिस की माने तो धमकी भरी कॉल आने को लेकर सैक्टर-3 थाने में 74 नंबर डी.डी.आर. दर्ज की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News