वर्ल्ड कप की स्क्रीनिंग के लिए डीसी ऑफिस की लेनी होगी परमिशन
punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 06:04 PM (IST)

चंडीगढ़,18नवंबर(राजिंद्र शर्मा)। इंडिया और अस्ट्रेलिया के बीच रविवार को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना है। यूटी प्रशासन ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि अपने आसपास के अन्य निवासियों के प्रति संवेदनशीलता की भावना व अनुशासन के साथ ही वह क्रिकेट विश्व कप फाइनल का आनंद लें। प्रशासन के अनुसार डीसी ऑफिस की अनुमति के साथ ही खुली जगहों पर मैच की पब्लिक स्क्रीनिंग की जा सकेगी। जिस जगह पर स्क्रीनिंग की जाएगी, उस जगह के संबंधित विभाग से भी मंजूरी लेनी होगी। जिसके लिए रविवार को भी अनुमति देने के लिए ऑफिस खुला रहेगा।
इसके अलावा सामान्य साउंड पर रात 10 बजे के बाद भी स्क्रीनिंग जारी रह सकेगी। एडवाइजरी के अनुसार मैच की सार्वजनिक स्क्रीनिंग के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अनुमति दिए गए लोगों को शहर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमों की पालना करनी होगी।
निर्देशों के अनुसार मैच से पहले वह बाद में कोई जुलूस आदि भी नहीं निकाल पाएंगे। डीजे, कार म्यूजिक, ढोल, ड्रम बीट आदि ऊंची आवाज में सार्वजनिक स्थल पर नहीं चला पाएंगे। नॉइस पाल्यूशन(रेगुलेशन एंड कंट्रोल) रूल्स, 2000 के तहत जारी ये निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और चंडीगढ़ निवासियों को शुभकामनाएं भी दी हैं।