दिल और दिमाग में उभरती कल्पना का उत्तम समावेश है फोटोजर्नलिज्म : किरण खेर

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2016 - 12:20 PM (IST)

चंडीगढ़, (एकता): द फोटोजर्नलिस्ट वैल्फेयर एसोसिएशन की ओर से कलाग्राम में आयोजित फोटो प्रदर्शनी का रविवार को समापन हो गया। नार्थ जोन कल्चरल सैंटर पटियाला के सहयोग से आयोजित प्रदर्शनी में कला और फोटोग्राफी के प्रेमियों का जमकर तांता लगा । अंतिम दिन के दौरान सांसद किरण खेर प्रदर्शनी देखने पहुंची। 

 

इस मौक पर उन्होंने कहा कि एक अच्छी तस्वीर के लिए लम्बे समय तक का धैर्य और दिल व दिमाग में उभरती कल्पना का उत्तम समावेश फोटोजर्नलिज्म है। वैसे फोटोजर्नलिज्म एक तप है जिसमें फोटाग्राफर एक अच्छे फोटो व फ्रेम के लिए सर्वस्व त्याग देता है। 

 

किरण ने फोटोजर्नलिस्ट के इस जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि वह निकट भविष्य में एसोसिएशन के ऐसे प्रयासो में अपना सर्मथन देती रहेंगी ।  प्रदर्शनी के दौरान स्कूली बच्चों, कालेज विद्यार्थियों, कला प्रमियों, राजनेताओं, अधिकारियों सहित कई लोगों ने शिरकत की और प्रदर्शनी को खूब सराहा। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News