मोहाली : जिले के लोग अब रैस्टॉरैंट के खाने का चख सकेंगे स्वाद

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 12:47 PM (IST)

मोहाली(राणा) : जिले के लोग अब रैस्टॉरैंट के खाने का स्वाद भी चख सकेंगे। मोहाली में रैस्टॉरेंट्स को खोलने की इजाजत दे दी गई है। रैस्टॉरेंट्स संचालक ही डिलीवरी दे पाएंगे या फिर ग्राहक उनके यहां से खाना ले जा सकेंगे। 

हालांकि इसके लिए उन्हें डी.सी. से आज्ञा लेनी होगी। उन्हें किसी को अपने यहां बैठकर खाना खिलाने की अनुमति नहीं। अगर कोई ऐसा करता है तो इसके लिए रैस्टॉरैंट प्रबंधन व ग्राहक दोनों जिम्मेदार होंगे और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह फैसला जिला प्रशासन ने शुक्रवार को लिया। मोहाली के डिप्टी कमिश्नर गिरीश दियालन ने कहा कि मोहाली जिला ऑरेंज जोन में आता है। ऐसे में कई चीजों के लिए मोहाली में पहले ही लोगों को राहत थी। 

वहीं, अब प्रशासन ने लोगों को कुछ और राहत देने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि अब बैंकों में सार्वजनिक लेन-देन का समय भी सुबह 9 बजे से 5 बजे तक या संबंधित बैंक द्वारा निर्धारित समय में होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News