फिल्म की शूटिंग को लेकर भड़के लोग, जमकर हुआ हंगामा

Friday, Jun 16, 2017 - 02:17 PM (IST)

मोहाली (कुलदीप): सैक्टर-88 स्थित ग्माडा के रिहायशी प्रोजैक्ट पूरब प्रीमियम अपार्टमैंट्स में वीरवार को फिल्म की शूटिंग चल रही थी। तभी अचानक कुछ लोग वहां आए और जमकर हंगामा करने लगे। शूटिंग को लेकर लोगों ने खूब बवाव मचाया। शूटिंग कर रहे लोगों ने सी.ए. ग्माडा से शूटिंग करने के लिए ली गई परमिशन लोगों को दिखाई तो लोगों में और रोष फैल गया। गुस्साए लोगों ने सी.ए. ग्माडा खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
जब लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर देखा तो उनमें से कुछ लोग शॉपिंग काम्पलैक्स में तथा कुछ लोग ब्लॉक-सी एवं डी में घूमते फिरते दिखाई दिए। यहां रह रहे लोगों में सहम का माहौल था कि इतने लोग यहां पर किस लिए दाखिल हुए हैं। लोगों ने इन अजनबी लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे फिल्म की शूटिंग करने के लिए यहां आए हैं। अध्यक्ष एस.के. लूणा व अन्य लोगों का कहना था कि एकट के मुताबिक किसी भी बाहरले व्यकित को यहां रह रहे लोगों की परमिशन के बगैर शूटिंग आदि की इजाजत नहीं दी जा सकती लेकिन सी.ए. ग्माडा ने ऐसी परमिशन देकर लोगों की शांति भंग करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वे पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट्स के इस रिहायशी क्षेत्र में बाहरले लोगों को इजाजत देने के विरोध में गमाडा की वाईस चेयरमैन तथा एडीशनल सैक्रेट्री हाऊसिंग विनी महाजन से मिल कर लिखित रूप में शिकायत देंगे और मांग करेंगे कि भविष्य में उनके रिहायशी क्षेत्र में किसी भी बाहरले व्यक्ति को ऐसी परमिशन नहीं दी जानी चाहिए।

Advertising