ऑफिसों में ताला लगा कर भागे इमीग्रेशन कंपनियों के लोग

Friday, May 18, 2018 - 08:38 AM (IST)

मोहाली (कुलदीप): विदेश भेजने के नाम पर लोगों को ठगने वाली इमीग्रेशन कंपनियों खिलाफ आ रही शिकायतों के मद्देनजर आज मटौर पुलिस द्वारा फेज-7 तथा सैक्टर-70 स्थित इमीग्रेशन कंपनियों के आफिसों में दबिश दी गई। इस दौरान कंपनियों से डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी किए जाने वाली सर्टीफिकेट आदि चैक किए गए।

 

एस.एच.ओ. मटौर राजीव कुमार द्वारा की गई इस औचक रेड की भनक जैसे ही इमीग्रेशन कंपनियों के मालिकों व स्टाफ को पता चली तो कई कंपनियों के स्टाफ तो ताले लगाकर भाग निकले। बाकी आफिसों में तैनात स्टाफ से एस.एच.ओ. ने खुद जाकर पूछताछ की और वहां पर अपने विदेश जाने के लिए काम काज के लिए आने वाले लोगों से भी पूछताछ की ताकि कोई कंपनी किसी को अपनी ठगी का शिकार न बना सके। 

 

एस.एच.ओ. ने बताया कि आज की गई औचक रेड दौरान जिन कंपनियों के पास डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी किए गए रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट नहीं थे, उनके आफिस बंद करवा दिए गए। कंपनियों को ताडऩा की गई है कि विदेश भेजने के नाम पर किसी भी व्यक्ति से ठगी नहीं होनी चाहिए। ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किए जाएंगे।


 

Punjab Kesari

Advertising