दूषित पानी की सप्लाई से लोग बीमार, विभाग नहीं ले रहा सुध

Saturday, Apr 29, 2017 - 10:59 PM (IST)

मनीमाजरा, (अग्रिहोत्री): मनीमाजरा के कई मोहल्लों में पीने के पानी की सप्लाई दूषित आने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। जिसके कारण लोगों में विभाग के प्रति रोष पाया जा रहा है।

लोगों का कहना है कि मेन बाजार के मकान नंबर 1731 से लेकर 33 व मोहल्ला राईयां वाला, मेन बाजार के निकट विशाल डेयरी वाली गली में कुछ मकानों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। गंदे पानी की वजह से लोगों में चमड़ी की बीमारी फैल रही है।

 मेन बाजार के आशोक ने कहा कि आए दिन यहां पानी की सप्लाई को लेकर अधिकारियों को बताया जाता है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इसके अलावा रिंकू भल्ला, शक्ति शर्मा, पंकज कुमार, मिंटू मनचंदा ने कहा कि समस्या का शीघ्र समाधान होना चाहिए।

इस बारे में एस.डी.ओ. पब्लिक हैल्थ आई.डी. शर्मा ने लोगों को बताया कि पानी की लाइनें व सीवरेज की लाइनें चैक करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सप्लाई को सुचारू किया जाएगा।

Advertising