खुले में टैंकर से गंदगी गिराई तो 1000 रुपए जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 12:30 PM (IST)

नयागांव(मुनीष) : गांव पड़छ में खुले में सैप्टिक टैंक को खाली करने के मामले में नगर काऊंसिल के सैनीटेशन इंस्पैक्टर बलवीर सिंह ढाका ने कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने वीरवार को टैंकर संचालकों के साथ बैठक की और चेताया कि अगर कोई खुले में सैप्टिक टैंकर को खाली करता पाया गया तो उसे एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

विदित रहे कि मंगलवार को पड़छ में एक टैंकर चालक को खुले में गंदगी गिराते हुए गांव के पूर्व सरपंच ने रोक दिया था और सैनीटेशन इंस्पैक्टर बलवीर सिंह ढाका को सूचित किया था। इसी संबंध में वीरवार को बलवीर सिंह ढाका ने नयागांव के सैप्टिक टैंकर के संचालकों के साथ बैठक की। 

उन्होंने टैंकर संचालकों को निर्देश दिए कि अगर किसी ने खुले में सैप्टिक टैंकर को खाली करते हुए पाया तो जुर्माना तो होगा ही साथ में टैंकर को भी जब्त कर लिया जाएगा। ढाका ने बताया कि हमारा लक्ष्य नगर को स्वच्छ बनाना है न की गंदगी फैलाना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News