मंडियों में गेहूं खरीद, उठान, बारदाना और 48 घंटे में भुगतान सब ढकोसला : राठी

Friday, May 07, 2021 - 08:38 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): इनैलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा है कि प्रदेश की मंडियों में अभी भी लाखों किं्वटल गेहंू समय पर लिङ्क्षफ्टग न होने और बारदाने की कमी के कारण खुले आसमान के नीचे पड़ा है, जो बारिश में भीग गया है। गेहंू किसान मंडियों में लेकर गया लेकिन सरकार ने अभी तक खरीदा नहीं है, वो भी बारिश के कारण भीग गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा मंडी में गेहूं खरीद, उठान, बारदाना और 48 घंटे में भुगतान के दावे पूरी तरह से फेल हो चुके हैं और स्थिति संतोषजनक नहीं है। राज्य सरकार की ओर से मंडियों में किसानों की मदद के लिए तैयार किया गया रेडी-टू- लिफ्ट पोर्टल पूरी तरह से नकारा है।

 

ऐसे में किसानों की फसलों का उठान नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि सरकार में थोड़ी सी भी गैरत बची है तो किसानों और व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मंडियों से तुरंत प्रभाव से गेहंू की लिङ्क्षफ्टग करवाए और बारदाने की समुचित व्यवस्था करवाने के साथ ही नियमों और कानून का पालन करते हुए सामाजिक-दूरी के साथ पुन: गेहंू की खरीद सुचारु रूप से चलाने का काम करे।

Ajesh K Dharwal

Advertising