नामांकन से पहले पवन कुमार बंसल ने रोड शो निकाल किया शक्ति प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 09:05 AM (IST)

चंडीगढ़ (राय) : लोकसभा के चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने पार्टी नेताओं के साथ शुक्रवार को अपना नामांकन भरा। बंसल अपने समर्थकों के साथ सैक्टर-17 स्थित निर्वाचन कार्यालय में पहुंचे। 

 

इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मधु बंसल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व कवरिंग कैंडीडेट राम पाल शर्मा और चंडीगढ़ टैरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा, महिला कांग्रेस की प्रेजीडैंट अनिता शर्मा भी उपस्थित थी। इससे पूर्व बंसल सैक्टर-35 स्थित कांगे्रस भवन में पहुंचे, जहां उनका अन्य कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत किया। 

PunjabKesari

उन्होंने इस दौरान भवन में एकत्रित हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील की कि रोड शो के दौरान वे ट्रैफिक रूल्स का पालन करें। कांग्रेस भवन से रोड निकाला गया जो सैक्टर-35, अरोमा लाइट प्वाइंट, सैक्टर 23-24 सैक्टर, 15-16 होते हुए सैक्टर-17 स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंचा। बंसल ने सैक्टर-16 स्थित गांधी स्मारक भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए।

 

चंडीगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी पवन कुमार बंसल द्वारा नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में घोषित संपत्ति के अनुसार बंसल की पत्नी उनसे अधिक धनवान है। बंसल के पास 1,90,83,508.90 रुपए व उनकी पत्नी मधु बंसल के नाम 2,55,89,727.72 रुपए की चल व अचल संपत्ति है। बंसल के पास 1,29,93,508.90 की चल व 60,90,000 रुपए की अचल संपत्ति है। 

 

70 वर्षीय पवन बंसल के विरुद्ध कहीं कोई आपराधिक व अन्य मामला दर्ज नहीं है। बंसल के पास 1,00,000 रुपए व उनकी पत्नी के पास 2,00,000 रुपए की नकदी है। बंसल के दिल्ली में संसद भवन में स्थित बैंक की शाखा में 19,64,989.91 रुपए व पत्नी के नाम मनीमाजरा बैंक में 58,95,727.72 रुपए हैं। इसके अतिरिक्त दिल्ली के एक अन्य बैंक में 60,261.69 रुपए हैं। 

PunjabKesari

वित्तीय संस्थाओं की विभिन्न योजनाओं (जिनमें टैक्स सेविंग स्कीम भी शामिल हैं), फिक्स डिपाजिट आदि में बंसल ने 7,42,565 रुपए का निवेश किया है। म्यूचुअल फंड में करीब 48 लाख व उनकी पत्नी के थियोन फार्मास्यूटिकल्स बद्दी में 67,75,000 रुपए के शेयर हैं। बंसल का 56,00,000 रुपए व उनकी पत्नी का 49 लाख का लोन हैरीटेज एजूकेशनल सोसायटी चंडीगढ़ के पास है।

 

पत्नी के पास नहीं है कोई वाहन
बंसल के पास मात्र 4,00,000 लाख की होंडा सिटी कार है व उनकी पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है। बंसल के पास 1,60,000 कीमत का 50 ग्राम सोने के जेवर हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 2407 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 67,89,000 है। 

 

उनके 4,00,000 के अन्य गहने भी हैं। बंसल की पत्नी के पास 15 किलो चांदी के जेवर भी हैं, जिनकी कीमत 6,30,000 रुपए लगाई गई है। बंसल के नाम पर सैक्टर-28 में एक 2 कनाल का घर है व एक निर्माणाधीन फ्लैट है।

 

ट्रैफिक रूल्स तोडऩे वालों की पुलिस ने ली खबर, 32 चालान काटे
कांग्रेस के उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने शुक्रवार को नामांकन भरा। इस दौरान पवन कुमार बंसल सैक्टर-35 स्थित कांग्रेस भवन से भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ डी.सी. ऑफिस के लिए रवान हुए। 

PunjabKesari

बंसल के समर्थकों ने जोश में अपने होश खोते हुए जमकर ट्रैफिक रूल्स तोड़े। ट्रैफिक  पुलिस ने भी सख्त रुख अपनाया और नियम तोडऩे वाले 32 वाहन चालकों  के चालान काटे। 

 

पुलिस ने 29 लोगों के खरतरनाक ड्राइविंग और टी.वी. आई.एस. चालान काटे। साइकिल ट्रैक पर वाहन चलाने वालों के 2 चालान और  विदआऊट सीट बैल्ट का एक चालान काटा। बुलैट से पटाखे बजाने और ट्रिप्पल राइङ्क्षडग के चालान भी इसमें शामिल हैं। 

 

गर्मी के कारण बेहोश हुई एस.एच.ओ. 
बंसल के नामांकन के समय डी.सी. ऑफिस में मौजूद पुलिस व्यवस्था में तनौत इंस्पैक्टर पूनम दिलावरी भीड़ को कंट्रोल करते समय अचानक तबीयत खराब होने की वजह से बेहोश हो गई। अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें सैक्टर-16 अस्पताल में पहुंचाया। 

 

डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें होश में लाया। रोड शो-नामांकन के समय कोई राष्ट्रीय स्तर का कोई वरिष्ठ नेता शामिल नहीं रोड शो और नामांकन प्रकिया के दौरान बसंल के साथ कोई राष्ट्रीय स्तर का कोई बड़ा नेता साथ नहीं था। उनके साथ डी.सी. ऑफिस में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकत्र्ता थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News