पटवारी ने कोठी बेचने के नाम पर की 1.38 करोड़ की धोखाधड़ी, गिरफ्तार

Thursday, Nov 26, 2015 - 12:14 AM (IST)

 जीरकपुर: पुलिस ने करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोप में जीरकपुर के पटवारी सतपाल और उसकी पत्‍‌नी के खिलाफ मामला दर्ज पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ढकौली पुलिस  इंचार्ज परमजीत सिंह ने बताया कि चमकौर सिंह निवासी एमएस एनकलेव ने शिकायत में बताया कि उसने पटवारी सतपाल और उसकी पत्‍‌नी से उनकी कोठी एक करोड़ 38 लाख में खरीदी थी।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उसने कोठी का बतौर बयाना एक करोड़ पांच लाख रुपए पटवारी और उसकी पत्नी को दिए थे, लेकिन पटवारी ने न तो रजिस्ट्री करवाई न ही उसके पैसे वापिस दिए। चमकौर सिंह ने कहा कि वह काफी समय से पटवारी को रजिस्ट्री करवाने या पैसे वापिस करने को बोल रहा था, लेकिन वह इस विषय में टालमटोल कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

Advertising