पानी के लिए तरसे जी.एम.एस.एच.-16 में मरीज

Wednesday, May 17, 2017 - 10:53 AM (IST)

चंडीगढ़ (पाल): जी.एम.एस.एच.-16 में पिछले 3 दिनों से मरीजों के साथ-साथ उनके रिश्तेदार पानी के लिए तरस रहे हैं। एमरजैंसी के सामने वाली 6 मंजिला बिल्डिंग में 3 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। बिल्डिंग में एडमिट मरीज व ऑप्रेशन के बाद मरीजों को इस बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाता है। मरीजों की मानें तो वह पिछले 3 दिनों से पानी के लिए परेशान है। पीने का पानी तो मरीजों के घरवाले बाहर से लेकर आ रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी बाथरूम में पानी न होने की वजह से हो रही है। मरीजों के अटैंडैंट पिछले 3 दिनों से कई बार वार्ड अटैंडैंट व नर्सों को पानी की शिकायत कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद इसे ठीक नहीं करवाया गया। लेकिन जब मरीज के परिजनों ने मंगलवार अधिकारियों के सामने हंगामा किया तो शाम तो मामूली खराबी बताकर इसे ठीक किया गया। वहीं अस्पताल के अधिकारियों की मानें तो उन्हें इसकी शिकायत नहीं मिली है। 

 

कई बार हो चुकी है परेशानी
स्टाफ की मानें तो बिल्डिंग में पानी की परेशानी पहले भी कई बार हो चुकी है जिसे अस्पताल गंभीरता से नहीं ले रहा है। जनरल वार्ड के साथ ही पुरानी बिल्डिंग में प्राइवेट वार्ड भी है जिसमें भी पानी की तंगी आ रही है। पानी की पाइप लाइन में बार-बार दिक्कत आ रही है जिसके बावजूद इसका पक्का बंदोबस्त नहीं किया जा रहा है। 


 

Advertising