अब निजी अस्पतालों में मरीजों को दाखिल करवाएगी अफसरों की कमेटी

Saturday, Apr 17, 2021 - 09:39 PM (IST)

चंडीगढ़, (अविनाश पांडेय): हरियाणा में कोविड की जंग से निपटने और मरीजों को त्वरित उपचार दिलवाने के लिए अब सरकार के सभी 12 वरिष्ठ आई.ए.एस. अफसरों ने मोर्चा संभाल लिया है। सरकार ने एक दिन पहले ही कोविड की तैयारियों व मॉनीटरिंग के लिए अफसरों की ड्यूटी लगाई थी। सोमवार से अफसरों की टीम फिजिकल तौर से जिलों का दौरा करेगी। वहीं प्रदेश के हॉटस्पाट बने गुरुग्राम और फरीदाबाद की स्थिति को सामान्य करने के लिए शनिवार को ही दोनों जिलों के नामित अफसरों संजीव कौशल और टी.सी. गुप्ता ने अफसरों से हालातों की जानकारी ली और उन्हें कई तरह के टिप्स दिए।

टी.सी. गुप्ता ने वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए गुरुग्राम के उपायुक्त से लेकर अन्य अफसरों को तुरंत प्रभाव से निजी अस्पतालों की मॉनीटरिंग करने के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया। इसके अलावा हैल्पलाइन नंबर 1950 को भी तत्काल प्रभाव से शुरू करने के आदेश दिए। गुप्ता ने अफसरों को साफ किया है कि वह सभी ङ्क्षबदुओं पर होमवर्क पूरा करें, ताकि सोमवार को उनके गुरुग्राम आने के बाद आगे की कार्रवाई को अमल में लाया जाए।

 


‘एच.सी.एस. की अगुवाई में बनी कमेटी, 10 बड़े अस्पतालों पर रखेगी नजर’
वरिष्ठ आई.ए.एस. अफसर टी.सी. गुप्ता ने पहले दिन ही निजी अस्पतालों पर शिकंजा कसने के लिए ब्लूपिं्रट तैयार कर लिया। गुप्ता के आदेशों पर एच.सी.एस. अफसर की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सिविल सर्जन, आई.एम.ए. व निजी अस्पतालों की ओर से नामित व्यक्ति को शामिल किया गया है। ये कमेटी शहर के 10 बड़े नामचीन निजी अस्पतालों में गठित की गई है जो हर रोज अस्पताल में बैड की संख्या से लेकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का डाटा एकत्र करेगी। सूत्रों की मानें तो गुरुग्राम के निजी अस्पतालों में कई ऐसे कोविड मरीज पाए गए जिन्हें कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन वह एहतियात के तौर पर दाखिल थे। ऐसे कई लोगों को डिस्चार्ज करवाया गया और उनके स्थान पर गंभीर मरीजों को दाखिल करवाया गया है।


‘ऑक्सीजन सप्लाई व बैड व्यवस्था बेहतर करने के आदेश’
टी.सी. गुप्ता ने अफसरों की बैठक में ऑक्सीजन सप्लाई की समीक्षा की। गुरुग्राम में पहले ऑक्सीजन की खेप राजस्थान के भिवाड़ी से आती थी जिस पर वहां की सरकार ने रोक लगा दी है। ऐसी स्थिति में अब पानीपत से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू करने को कहा गया है। इसके अलावा जिले के एकमात्र निजी मैडीकल कालेज स्थित सभी 800 बैड को कोविड मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। इसके अलावा जिला अस्पताल व ई.एस.आई. अस्पताल में भी बेहतर तरीके से इलाज करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं इम्युनिटी बढ़ाने वाले रैनीसेबर इंजैक्शन को भी मुहैया करवाने के आदेश दिए हैं। बताया गया कुछेक निजी अस्पतालों में इस इंजैक्शन की किल्लत बताई गई। वहीं गुप्ता ने अफसरों को टैसिं्टग की क्षमता बढ़ाने व ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन लगाने के भी आदेश दिए हैं।  

Vikash thakur

Advertising