जीएमसीएच 32 से मरीज के पिता का पर्स और नकदी चोरी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 11:08 AM (IST)

चंडीगढ़ , सुशील राज । बेटे के इलाज के लिए जीएमसीएच 32 में वार्ड के बाहर सो रहे व्यकित की जेब से चोरों ने नकदी और मोबाइल फोन चोरी कर लिया। जब व्यक्ति उठा तो सामान गायब देख हैरान हो गया। फैदागांव निवासी शोभराम ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर 34 थाना पुलिस ने शोभराम की शिकायत पर चोरी का मामला दर्जकर लिया। पुलिस चोर की पहचान के लिए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।


फैदा गांव निवासी शोभराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा जीएमसीएच 32 में बीमारी के चलते वार्ड मेंं भर्ती हो रखा हे। चार नवंबर की रात को वह वार्ड के बाहर सो रहा था। जब सुबह उठा तो जेब से मोबाइल फोन और 6500 रुपये चोरी हो रखे थे। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर मामला दर्ज कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sushil Raj

Related News