8 जून से बिना अपाइंटमेंट होगी वाहनों की पासिंग

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 09:46 AM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र शर्मा) : चंडीगढ़ प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं कि 8 जून से सेक्टर-42 स्पोट्र्स स्टेडियम में बिना अपाइंटमेंट वाहनों की इंस्पेक्शन व पासिंग शुरु कर दी जाएगी। सुबह 10 से लेकर 4 बजे तक इसकी टाइमिंग होगी और 1 से 1.30 बजे के बीच लंच ब्रेक होगा। प्रशासन आवेदकों से अपील की है कि वह वाहनों की पासिंग व इंस्पेक्शन करवाते हुए केंद्र सरकार की गाइडलाइंस की मुताबिक सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। 

 

साथ ही प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट केटेगरी के ड्राइविंग टेस्ट के लिए भी आदेश जारी कर दिए हैं। ट्रांसपोर्ट केटेगरी के लिए रेगूलर ड्राइविंग टेस्ट सर्कस ग्राउंड मनीमाजरा में होंगे। गजेटेड छुट्टी को छोड़कर हर शनिवार को बिना अपाइंटमेंट ये टेस्ट लिए जाएंगे। सुबह 9 से 11 बजे तक इसकी टाइमिंग होगी। प्रशासन ने आवेदकों से सोशल डिस्टेंस को लेकर नियमों की पालना करने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News