पार्किंग को लेकर मकान मालिक और किराएदार में हुई कहासुनी

Monday, Jan 14, 2019 - 10:31 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): चंडीगढ़ पुलिस का स्लोगन ‘वी केयर फॉर यू’ उचित नहीं है। यह कहना है स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता के संयोजक प्रमोद शर्मा का। उन्होंने डी.जी.पी. को लिखे पत्र में सब इंस्पैक्टर द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। शिकायत में कहा कि उनकी सैक्टर 35 निवासी अपने किराएदार के साथ बाइक की पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-36 थाने से सब इंस्पैक्टर सुखविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि सब इंस्पैक्टर ने दोनों पक्षों को समझौता करने का दबाव बनाया और ऐसा न करने पर दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर एस.डी.एम. की कोर्ट में पेश करने की बात कही। 

एस.आई. पर लगाया दवाब बनाने का आरोप
स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता के संयोजक प्रमोद शर्मा सैक्टर-35 में रहते हैं। शनिवार को उनका उनके किराएदार के साथ उसकी मोटरसाइकिल की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। शर्मा के अनुसार उनके किराएदार ने गलत तरह से मोटरसाइकिल पार्क की थी और जब उन्होंने उसे ठीक से पार्क करने को कहा तो उसने न सिर्फ उनके साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया। उन्होंने तुरंत सैक्टर-36 थाना प्रभारी को शिकायत ईमेल की। इसी दौरान उनके एक दोस्त ने पी.सी.आर. बुला ली। पहले पी.सी.आर. आई और बाद में सब इंस्पैक्टर सुखविंद्र सिंह अपने 2 स्टाफ मेंबर्स के साथ उनके घर आए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद उन्होंने दोनों को पुलिस थाने चलने को कहा।

bhavita joshi

Advertising