रेलवे स्टेशन पर छह गुना महंगी होगी पार्किंग
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 10:55 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : रेलवे शहरवासियों को नए साल का तोहफा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की पार्किंग की फीस 6 गुना से भी अधिक कर देने जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नई रेट लिस्ट जल्द जारी कर दी जाएगी, लेकिन सूत्रों के अनुसार रेलवे की ओर से यात्रियों की जेब ढीली करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसके चलते पार्किंग ठेकेदारों को नई लिस्ट जारी करने के आदेश भी दिए जा चुके हैं लेकिन ठेकेदार नई रेट लिस्ट को लेकर असमंजस में हैं।
जानकारी मिली है कि 1 जनवरी से नई रेट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे स्टेशन डिवल्पमैंट कार्पोशन को दी है। इसके साथ कमर्शियल के कुछ विभाग भी इस कपंनी को सौंपे गए हैं। ऐसे में अपनी आय बढ़ाने के उद्देश्य से पार्किंग रेट में बढौत्तरी की जा रही है।
ये रेट होंगे लागू
कार
पहले 4 घंटे के 30 रुपए हर दो घंटे बाद बढ़ौत्तरी 20 रुपए
मासिक पास 4000 रुपए
ऑटो
पहले 4 घंटे के 20 रुपए हर 2 घंटे में 15 रुपए बढ़ेंगे
मासिक पास 3000 रुपए
मोटरसाइकिल
पहले 4 घंटे के 20 रुपए हर दो घंटे पर 10 रुपए
मासिक पास तय नहीं
पहले के रेट
कार के 24 घंटे के 20 रुपए
कार का मासिक पास : 600 रुपए
ऑटो के 24 घंटे के 15 रुपए
ऑटो का मासिक पास : 445 रुपए
मोटरसाइकिल के 24 घंटे के 10 रुपए
मोटरसाइकिल का मासिक पास 200 रुपए