पेपर लीक मामले में एक आरोपी काबू

Monday, Jun 25, 2018 - 09:25 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : हरियाणा में 109 जजों की भर्ती को लेकर हुए पेपर लीक मामले में एस.आई.टी. ने रविवार को आरोपी सुनीता के भाई कुलदीप को हरियाणा और दिल्ली के बॉर्डर के पास के काबू कर लिया है। कुलदीप पर आरोप है कि उसने सुनीता के कहने पर कैंडिडेट की तलाश कर पेपर लाखों रुपए में बेचा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुलदीप ही कैंडिडेट से लिए रुपयों का हिसाब रखता था। 

एस.आई.टी. आरोपी कुलदीप को लेकर ड्यूटी मैजिस्टेट की कोर्ट में पेश करने गई है, ताकि आरोपी का रिमांड लेकर उससे सवाल जवाब कर सके। पेपर लीक मामले में पुलिस परीक्षा की टॉपर सुनीता और हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार डा. बलविंद्र कुमार शर्मा और सुशीला को काबू किया था। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेसी नेता सुनील कुमार चोपड़ा उर्फ टीटू को और आयुषी गोदारा को काबू किया था। टीटू पर मुख्य आरोपी सुनीता के साथ मिलकर पेपर बेचने का आरोप था।


 

Punjab Kesari

Advertising