एमएलए की बेटी की ऐसी लव स्टोरी....

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2015 - 08:03 PM (IST)

चंडीगढ़।  (बृजेन्द्र): आप सभी ने किताबे तो बहुत सी पढ़ी होंगी और लव स्टोरीज तो बड़े परदे के साथ साथ छोटे परदे पर भी देखा होगा। लफ्ज़ो की खूबसूरती के साथ पिरो कर एक ऐसी ही लव स्टोरी आप सभी को फिर से पढ़ने के लिए मिलेगी। व्हाट ए लूजर! जैसी इंट्रेस्टिंग किताब लांच कर चुके पंकज दुबे अपनी दूसरी पारी एक  लव स्टोरी इश्क़ियापा के साथ  खेलने जा रहे है। उनकी नई किताब का नाम है इश्कियापा। इस किताब को अदब फाउंडेशन के चेयरमैन मितुल दीक्षित ने रिलीज किया। इस किताब के पब्लिशर हैं पेंगुइन। यह आकर्षक टाइटल इश्कियापा किताब की विषय वस्तु के बारे में पूरी जानकारी देता है। किताब की कहानी दो प्यार करने वालों के इर्दगिर्द घूमती है। पंकज दुबे ने किताब के विमोचन के मौके पर कहा इश्कियापा डिजिटल युग की कहानी है, जिसमें प्यार को अंधा नहीं दिखाया गया है, अब प्यार की नई दृष्टि है और उसको अभिव्यक्ति के नए साधन मिल चुके हैं। किताब एक एमएलए की क्रोधी लड़की और एक युवा लड़के के इर्दगिर्द घूमती है। यह युवक एक बिजनेस टाईकून बनना चाहता है। मितुल दीक्षित ने कहा कि पंकज बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और पाठकों को जोडऩे की कला उनको आती है। पंकज दुबे ने अपना कैरियर बीबीसी वल्र्ड सर्विस से ब्राडकास्टर के तौर पर शुरू किया। उन्हें मलिन बस्तियों में बच्चों और गांवों पर आधारित सड़क छाप फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के लिए सामाजिक उद्यमिता के लिए यूथ आइकन अवार्ड से नवाजा जा चुका है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News