PU हैल्थ सैंटर होगा सैंट्रलाइज ऑनलाइन होगा सारा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 01:38 PM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पी.यू. के  भाई घनैयाजी इंस्टीच्यूट ऑफ हैल्थ सैंटर में अब से हर मरीज का रिकॉर्ड ऑनलाइन रहेगा। इतना ही मरीजों के रजिस्ट्रेशन भी कम्प्यूटराइज्ड होगा। हैल्थ सैंटर में सैट्रलाइज सुविधा शुरू करने की कार्यप्रणाली पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इन कम्प्यूटर पर सॉफ्टवेयर डॉउनलोड कर दिए जाएंगे।

हैल्थ सैंटर को पी.जी.आई. के एस.बी.आई. की ओर से 5 कम्प्यूटर डोनेट किए गए हैं। इन कम्प्यूटर पर हैल्थ सैंटर एक-दो दिन में काम शुरू कर देगा। हैल्थ सैंटर के कम्प्यूटराइज्ड होने से हर मरीज की जानकारी को ऑनलाइन मिल सकेगी। गौरतलब है कि हैल्थ सैंटर पर पी.यू. के सेवानिवृत्त कर्मचारी अक्सर दवाईयां लेने के लिए आते हैं। लेकिन पहले वह कौन सी दवाइयां ले जा चुके हैं इसका सारा रिकार्ड ऑनलाइन रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News