देश में दसवें नंबर पर PU

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 09:00 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2018 में पंजाब यूनिवर्सिटी को देशभर के शैक्षिक संस्थानों में 10वां और एशिया में से 114वां स्थान मिला है। 

 

टाइम्स द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी को कुल 31.5 स्कोर दिए गए हैं। 32.4 स्कोर टीचिंग में 10.6 खोज, 55.5 प्रशंसा पत्र, 31.8 औद्योगिक आमदन, 16 अंतर्राष्ट्रीय आऊटलुक में स्कोर दिए गए हैं। 

 

पंजाब यूनिवर्सिटी को भारतीय यूनिवर्सिटियों में दूसरा और उत्तरी भारत में पहला रैंक दिया गया है। पंजाब यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में सुधार हुआ है। पिछले साल पंजाब यूनिवर्सिटी को 12वां रैक मिला था। 

 

पंजाब यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति प्रो. अरुण ग्रोवर द्वारा इस सफलता पर विद्यार्थियों और अध्यापकों को मुबारकबाद दी गई। पंजाब यूनिवर्सिटी के डायरैक्टर इंटर्नल क्वालिटी ऐश्योरैंस सैल प्रो. राजीव लोचम ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी सरकार की नीतियां पर बढिय़ा काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News