सांप की वजह से दहशत में हैं यहां के लोग, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 09:43 PM (IST)

चंडीगढ़(विजय) : सैक्टर-48 में रैजीडैंशियल एरिया में एक बार फिर सांप के आने से भगदड़ मच गई। पिछले कुछ महीनों में यह सातवां मौका है जब किसी सोसाइटी में सांप घुसा हो। इस बार एन.एफ.एल. सोसाइटी के मकान नंबर-192 में रैट स्नेक घुस गया।

 जिसे काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया। यहां रहने वाले लोगों ने पहले पर्यावरण विशेषज्ञ कुलभूषण कंवर को फोन किया। इस पर कुलभूषण कंवर ने तुरंत फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमैंट को फोन करके पूरी जानकारी दी।

 जब तक फॉरेस्ट डिपार्टमैंट के कर्मचारी पहुंचते तब तक किसी ओर व्यक्ति ने इस सांप को पकड़ लिया। इसके बाद सांप को फॉरेस्ट एरिया में छोड़ दिया गया।

कंवर ने बताया कि इस सैक्टर में कई सोसाइटी हैं और साथ में ही फॉरेस्ट एरिया भी पड़ता है। जहां पर काफी संख्या में रेट, क्रेक और कोबरा जैसे सांप हैं। बारिश होने की वजह से सांप के बिल में पानी घुस जाता है जो रैजीडैंशियल एरिया में आ जाते हैं। इसके अतिरिक्त टर्शरी वाटर का टैंक भी यहीं हैं जिसके ओवर फ्लो होने से भी यही परेशानी फिर से सामने आती है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News