डॉक्टर शालीन होंगे पंचकूला नगर निगम के नए कमिश्नर
punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 10:17 AM (IST)

पंचकूला (मुकेश): पंचकूला नगर निगम के कमिश्नर ललित सिवाच को आखिरकार हरियाणा सरकार ने वीरवार को ट्रांसफर कर दिया और सिवाच के स्थान पर सिवाच के स्थान पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी डा. शालीन को पंचकूला नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है। शालीन यमुनानगर में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर थे। इससे पूर्व डॉ. शालीन जिला भिवानी के उपमंडल लोहारू सोनीपत में एस.डी.एम. के पद पर कार्य किया है। डा. शालीन ने पी.जी.आई. रोहतक से एम.बी.बी.एस. किया है। ललित सिवाच को अब आर.टी.ए. पंचकूला की जिम्मेदारी दी गई है। ललित सिवाच को हाल ही में पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट ने कंटैम्पट का नोटिस जारी किया था।
मेयर खेमा खुश : नगर निगम की मेयर उपिंदर कौर आहलुवालिया एवं पार्षदों के साथ खींचतान के बाद सिवाच को ट्रांसफर किया गया है। सिवाच के ट्रांसफर के बाद जहां मेयर खेमा काफी खुश हैं, वहीं कई रैजीडैंट्स वैल्फेयर एसोसिएशनों ने इसे मेयर एवं पार्षदों की दादागिरी करार दिया है।
निगम में माहौल ही नहीं है, यहां कौन काम करेगा: ललित सिवाच
कमिश्नर ललित सिवाच ने कहा कि पंचकूला नगर निगम में काम करने का माहौल नहीं है। मेरे पास कई अधिकारियों ने शिकायत की थी कि उन्हें धमकाया जाता है। कोई काम शुरु करो, तो उन्हें इंक्वायरी करवाने की धमकी मिल जाती है। ऐसे में मैंने खुद ही सीएम से गुजारिश की थी कि मुझे पंचकूला निगम से बदलकर कहीं ओर जिम्मेदारी दे दी जाए।
सिवाच के कार्यकाल में निगम को लगा ग्रहण: मेयर
मेयर उपिंद्र कौर आहलुवालिया ने कहा कि सिवाच के कार्याकाल में नगर निगम को ग्रहण लग गया था। एक भी काम पंचकूला में नहीं हुआ। पंचकूला को सिवाच कई साल पीछे ले गए। सरकार ने देर से ही सही, लेकिन फैसला लिया। हम इसका स्वागत करते हैं।
इन वजहों से कमिश्नर ललित सिवाच रहे चर्चाओं में
शहर की ग्रीन बेल्ट में मोबाइल टावरों के मामले में सबसे पहले चर्चाओं में आए।
शहर की सड़कों की खस्ता हालत, को लेकर मेयर के साथ विवाद।
नगर निगम की मीटिंग के दौरान अधिकारियों के साथ मीटिंग से उठकर बाहर आने के बाद हुआ था नया विवाद।
नगर निगम की जगह पर बिना परमीशन कंपनी द्वारा केबल डालने का मामला।
शहर में डॉग बाइट के बढ़ रहे केसों की वजह से भी उठी अंगुली।