आज से पेड पार्किंग के रेट्स होंगे दोगुने, यह दरें होंगी लागू

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 09:39 AM (IST)

चंडीगढ़(राय) : शहर की पेड पार्किंग्स के रेट्स शुक्रवार से दोगुने हो जाएंगे। अब घंटों के हिसाब से नई दरों के हिसाब से पार्किंग फीस देनी होगी। पेड पार्किंग के रेट शहर की सभी 25 पार्किंग स्थलों के अलावा सैक्टर-17 की मल्टीलैवल पार्किंग, फन रिपब्लिक, मनीमाजरा के समीप पिकाडली मल्टीप्लैक्स, सैक्टर-34, एलांते मॉल में वसूले जाएंगे। 

 

बुधवार को निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने सभी पेड पार्किंग की सुविधाओं का निरीक्षण किया था, इसके बाद निचले अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर पार्किंग रेट बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया। निगम इससे पहले भी पार्किंग ठेकदार पर मेहरबानी करते हुए कई सैक्टरों की पार्किंग में ओवरचार्जिंग की शिकायत आने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की थी। 

 

ठेके की नियम व शर्तों में पार्किंग की एंट्री और एग्जिट पैर बूम बैरियर लगाए जाने थे, सभी पार्किंग में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाने थे लेकिन अभी पूरी पार्किंग्स में यह सब नहीं हुआ है फिर भी रेट्स बढ़ा दिए गए। 

 

अगले साल बढ़ेगी और अधिक फीस :
यही नहीं पेड पार्किंग का रेट बढ़ाए जाने वाली फीस भी केवल अगले साल 31 मार्च तक तय की गई। इसके बाद से लोगों को पार्किंग का इस्तेमाल करने के लिए और अधिक फीस देनी होगी। हालांकि यह सभी बातें पहले नगर निगम की सदन में तय हो चुकी थी, लेकिन शहर के लोगों को पार्षद और मेयर से यह आस थी कि शायद पार्षद और मेयर इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे और पार्किंग के रेट पर कुछ लगाम लगाएंगे।

 

आज से लागू होने वाली पार्किंग की दरें :
टू-व्हीलर के 4 घंटे पार्क करने पर 5 रुपए, 6 घंटों के लिए 10 रुपए, 8 घंटों के लिए 17 रुपए, 10 घंटों के लिए 20 रुपए, 12 घंटों के लिए 25 रुपए देने होंगे। एक दिन के पास के लिए चालक को 17 रुपए देने होंगे। इसी प्रकार चौपहिया वाहनों को 4 घंटों के लिए 10 रुपए, 6 घंटों के लिए 20 रुपए, 8 घंटों के 30 रुपए, 10 घंटों के लिए 40 रुपए, 12 घंटों के 50 रुपए देने होंगे। डे पास के लिए 27 रुपए देने पड़ेंगी। केवल 2 रुपए ही पूरे दिन के देने होंगे। 

 

मिनी बस के लिए 4 घंटों के 20 रुपए, 6 घंटों के 40 रुपए, 8 घंटों के 60 रुपए, 10 घंटों के लिए 80 रुपए एवं 12 घंटों के 100 रुपए देने होंगे। इन्हें डे पास के लिए 50 रुपए देने होंगे। इसी प्रकार टूरिस्ट बसों के लिए 4 घंटों के 50 रुपए, 6 घंटों के 100 रुपए, 8 घंटों के 170 रुपए, 10 घंटों के 200 रुपए एवं 12 घंटों के 250 रुपए देने होंगे। डे पास के इन्हें 125 रुपए देने होंगे। तीन पहिया वाहनों के लिए 4 घंटों के 10 रुपए, 6 घंटों के 20 रुपए, 8 घंटों के 30 रुपए, 10 घंटों के 40 रुपए, जबकि 12 घंटों के लिए 50 रुपए देने होंगे। ‘डे पास’ के लिए इन्हें 25 रुपए अदा करने होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News