जल्द ही ''स्मार्ट'' होंगी ''स्मार्ट सिटी'' की पेड पार्किंग

Saturday, Aug 13, 2016 - 09:38 AM (IST)

चंडीगढ़। अब शहर की सभी पार्किंग को ठेकेदारों से छुटकारा मिल जायेगा। सभी पेड पार्किंग किसी एक कंपनी को चलाने के लिए दी जाएगी। ताकि ओवरचार्जिंग और पार्किंग के समय आ रही परेशानी से मुक्ति मिले। ठेकेदारों से निजात मिलने के साथ ही शहर की सभी 25 पेड पार्किंग जल्द ही स्मार्ट हो जाएंगी। चंडीगढ़ नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में ये सभी निर्णय लिए गये। 
 
इसके साथ ही पेड पार्किंग्स के लिए एक सरवर रूम का भी निर्माण किया जाएगा। जिससे पूरे शहर की पेड पार्किंग में हो रही गतिविधियों को एक ही जगह पर सीसीटीवी कैमरे में देखा जाएगा। ओवरचार्जिंग से शहरवासियों को बचाने के लिए स्मार्ट कार्ड भी लांच किया जाएगा। स्मार्ट सिटी में यह स्मार्ट कार्ड प्री और पोस्ट पेड दोनों में होंगे। स्मार्ट कार्ड को ई संपर्क सेंटर पर बनाने और रिचार्ज करने की सुविधा मिलेगी। प्रस्ताव के अनुसार स्कूटर की बार बार एंट्री होने का शुल्क 6 रुपये और कार का मल्टीपर्पज पास का रेट 10 रुपये तय किया गया है।
Advertising