पेड पार्किंग पर मचे घमासान पर फैसला होगा आज

Monday, Apr 16, 2018 - 08:33 AM (IST)

चंडीगढ़(विजय) : पिछले 14 दिन से पेड पार्किंग पर मचे घमासान पर सोमवार को फैसला होगा। नगर निगम की हाऊस मीटिंग में तय किया जाएगा कि बिना सुविधाओं के भी शहर के लोगों को पेड पार्किंग में अपनी कार पार्क करने के लिए भविष्य में भी 20 रुपए देने पड़ेंगे या आर्या टोल इंफ्रा लिमिटेड कंपनी के साथ हुए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एम.ओ.यू.) में बदलाव किया जाएगा। एक तरफ सभी 25 पार्षद इस मामले में शहर के रेजिडेंट्स के साथ खड़े दिख रहे हैं वहीं दूसरी ओर ब्यूरोक्रेसी कंपनी के फायदे की सोच रही है। 

कंपनी ने 1 अप्रैल से रेट रिवाइज करने के बावजूद अब कह दिया है कि फिलहाल इस स्थिति में पार्किंग रेट कम करना पॉसिबल नहीं है। यानि तीनों तरफ से स्थिति कुछ स्पष्ट होती नजर नहीं आ रही है। जिसका खामियाजा पिछले कुछ दिनों से शहर के लोगों को उठाना पड़ रहा है। परेशानी उन्हें भी हो रही है जो पार्किंग के भीतर 10 और 20 रुपए की पर्ची कटाकर अपने वाहन पार्क कर रहे हैं और उन्हें भी जिनके घरों के आगे और पार्कों पर लोगों ने अब अपने वाहन पार्क करने शुरू कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के सीनियर लीडर्स भी सोमवार को नगर निगम के ऑफिस के बाहर इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेगी। 
 

Punjab Kesari

Advertising